Coronavirus: एक युवक की वजह से 60 से ज़्यादा लोगों पर संक्रमित होने का खतरा | वनइंडिया हिंदी

2020-06-23 3,839

Two days ago, after getting a corona positive by a young man in Nainital, now there is a stir in the whole of Nainital. More than 60 people have been quarantined so far after the report of a 31-year-old youth came up positive. With this, the youth went to Chaursa village, after which 12 people of Chaurasa village have also been quarantined in Bhawali. Even now the district administration and the team of doctors are trying to identify those who came in contact with this young man.

दो दिन पहले नैनीताल में एक युवक के कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद अब पूरे नैनीताल में हड़कंप मचा हुआ है. 31 साल के युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अब तक 60 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही युवक चौरसा गांव गया था जिसके बाद चौरसा गांव के 12 लोगों को भी भवाली में क्वारंटीन किया गया है. अब भी ज़िला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम इस युवक के सम्पर्क में आने वालों की पहचान करने में जुटी है.

#Coronavirus #Nainital #60PeopleQuarantined

Videos similaires